इन दो जिलो मे कोरोना का खतरा मंडराया

इन दो जिलो मे कोरोना का खतरा मंडराया

जयपुर। राजस्थान के दो जिलों में कोरोना का खतरा अधिक है। आईसीएमआर के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में दर्ज किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है की राजस्थान के 2 ऐसे जिले है जहां पर कोरोना का प्रकोप अधिक दिखाई दे रहा है। राज्य के करौली और गंगानगर में संक्रमितों की दर 5 प्रतिशत से अधिक है। करौली जिले में 5.71% और गंगानगर में 5.66 % संक्रमित है। ऐसे में सरकार ने रेंडम सैंपलिंग शुरू करने के आदेश दिए है।राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71 प्रतिशत), गंगानगर (5.66 प्रतिशत), नागौर (4.88 प्रतिशत), जयपुर (3.37 प्रतिशत), भरतपुर (1.85 प्रतिशत) चूरू (1.72 प्रतिशत), झुंझनू (1.59) और अजमेर में यह दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। बीते दिन 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। मास्क पहिने और स्वस्थ रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |