Gold Silver

चोरों ने बैंक में सेंधमारी करने की कोशिश की

बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर चोरों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया और जब वे चोरी में कामयाब नहीं हुए तो बैंक के सामान पर अपना गुस्सा उतारते हुए तोडफ़ोड़ की। इस आशय का मामला कोटगेट पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। खजांची मार्केट स्थित इण्डियन बैंक के शाखा प्रबन्धक भादरा हनुमानगढ़ हाल पवनपुरी निवासी सुनील वर्मा ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट दी है। लिखित रिपोर्ट में बताया कि होली के अवकाश के बाद आज सफाई के लिए स्पीपर गांधीराम ने बैंक खोला। जब सीढ़ी से उपर पहुंचा तो शटर खुला था तथा ताले टूटे मिले। जब अन्दर पहुंचे तो मॉनिटर टूटे हुए मिले। रिपोर्ट में अज्ञात के खिलाफ बैंक में चोरी का प्रयास व तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाया गया है।

Join Whatsapp 26