
चोर इतने शातिर की दुकानदार के सामने ही चोरी कर ले गए






राजसंमद। प्रदेश में जहां अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। वहीं उसके साथ ही धर्मनगरी नाथद्वारा में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। यहां नाथद्वारा के लाल बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर बाईक पर सवार होकर आये दो चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दस लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ कर लिया। दुकानदार को जब इस वारदात का पता चला तो उसने पडौसी व्यापारियों और नाथद्वारा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु कर दिये है।
चोरों के निकलने के एक घंटे बाद पता चला
घटना के दौरान खास बात यह रही कि लाल बजार स्थित सिद्धी ज्वैलर्स पर दुकानदार के सामने होने के बावजूद उसे वारदात का पता चोरों के निकल जाने के एक घण्टे बाद चला। सूचना के बाद नाथद्वारा पुलिस मौके पर पंहुची । दुकानदार से पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद आसपास दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिया गया है। वहीं सभी व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी किये सामान की बरामदगी की मांग की है।
दुकान में नहीं लगा था सीसीटीवी कैमरा
दुकानदार ने बताया कि दो लोग बाइक पर सवार होकर आये थे। चांदी के लोंग खरीदने के लिये बताने की मांग करने लगे। उसके बाद उन्होंने सोने की चैन बताने के लिये बोला और देखकर वापिस रखवा दी। लेकिन इस थैली से चैन कब और कैसे गायब हुई इसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से सभी व्यापारियों ने दुकानदार को कैमरे लगाने की हिदायत दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।


