
चोरों ने भगवान को भी छोड़ा, मंदिर में धावा बोलकर छत्र सहित नगदी पार की






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जु थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा एक मंदिर को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। मंदिर के पुजारी ने बज्जु थाना में लिखित परिवाद देकर इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करवाया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिराजसर स्थित नखत बन्ना मंदिर में रहने वाले महेश नाथ पुत्र कैलाश नाथ ने बज्जु थाना में परिवाद दिया की 26 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों ने नखत बन्ना मंदिर से चांदी का छत्र व मंदिर में रखी नगदी चुरा ली है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई के लिए जांच बज्जु थाना के हैड कांस्टेबल डालूराम को सौंपी गई है।


