
चोरों ने ट्यूबवैल की केबल को ही नहीं बख्शा






खुलासा न्यूज बीकानेर । क्षेत्र के गांव केऊ में पिछले पांच दिन से ग्रामीण पानी की समस्या से जुझ रहें है और लगातार विभाग को पेयजल आपूर्ति करने के लिए ट्यूबवेल को चालू करने की गुहार लगा रहें है। गांव में करीब पांच दिन पहले ट्यूबवेल की केबल अज्ञात चोर ने चोरी कर ली और ग्रामीणों को पेयजल संकट में डाल दिया। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए चोरी की गई केबल के स्थान पर नई केबल लगाने में हो रही देरी से ग्रामीण पानी के लिए तरसने लगे है। बता देवें गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए दो ट्यूबवेल है और उनमें से एक के बंद होने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। गांव के पूनम सिंह ने बताया कि सरपंच सहित विभाग को कई बार फोन किए है और सरपंच ने भी विभाग को शिकायत कर दी है परन्तु पांच दिनों से कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। गांव के चेतनराम, तुलछाराम, मोहनसिंह, गोपीदास और पूनम सिंह ने बताया कि ग्रामीण पानी के लिए तरस रहें है और विभाग सुनवाई कर लेवें तो राहत मिल सके।


