
पुलिस की लापरवाही से चोर बीकानेर छोड़कर हुए फरार!






बीकानेर। कहते है कि आदमी की एक छोटी से लापरवाही से बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है बाद में पछताने से कुछ नहीं होने वाला है। ऐसा ही कुछ बीकानेर पुलिस के साथ हुए। शहर नयाशहर थाना क्षेत्र के पूगल फांटे के पास रहने वाले भंवर लाल ओझा के घर पर देर रात्रि चोर घुसे और आराम करोड़ों रुपये का सामान चोरी कर ले गये और पुलिस अब तक पीछे लाठी पीट रही है। इसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई जिसमें बताया गया कि पुलिस को रात को ही सूचना दे दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंच भी गई लेकिन टरका के पास वापस आ गई कि सुबह सामान की लिस्ट बनाकर दे देना। लेकिन मजे की बात है जब पुलिस मौके पर पहुंची उस समय चोर पास के ही एक बाड़े में बैठे कर सामान समेट रहे थे। अगर पुलिस थोड़ी लापरवाही नहीं करती तो पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिलती लेकिन नयाशहर थाने में तैनात सुमन यादव की बड़ी लापरवाही से चोर एक आदमी के कमाई सारी पूंजी चोर एकत्रित कर ले गये और पुलिस अब तक पता लगाने में लगी है कि चोर कहा के है। इस लापरवाही की सजा देने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने सुमन यादव को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया क्या लाइन हाजिर करना कोई सजा है। एक युवक के जीवन भर की कमाई एक पुलिसकर्मि के कारण चोर एकत्रित कर ले गये और उसकी सजा सिर्फ इतनी लाइन हाजिर। खुलासा ने सबसे पहले ही अंदेशा दिया था कि चोर पारदी गैंग से जुड़े हो सकते है क्योकि उनका आने के तरीका व चोरी करने का तरीका एकदम पारदी गैंग की तरह था। अगर पारदी गैंग के सदस्यों ने इस चोरी को अंजाम दिया है तो यह बड़ी बात है क्योकि पुलिस की गश्त पूरी रात रहती है और अभी तो आदेश है रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्यू रहेगा तो फिर यह चोर लालगढ़ से होते हुए पूगल फांटे तक पहुंच गये और चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस भी चले गये किसी के नजर नहीं आये।
देर रात तक खुली रहती है चाय व अन्य दुकाने
अगर देखा जाये तो प्राय: देर रात तक शहर के बाहर व शहर के अंदर चाय व अन्य दुकाने पूरी रात खुली रहती है जहां सैकड़ों लोग बैठे रहते है पता ही नहीं चलता है कौन युवक कहां से आया है और ना ही दुकानदार पूछता है कि वो कहा का रहने वाला है। पुलिस भी रात को किसी को रोककर नहीं पूछती की कहां से आये और कहा जा रहे है उसके पास आईडी है या नहीं कुछ भी नहीं पूछती। बस पोईटों पर बैठे कर अपनी डियूटी करते है उनके पास से भी कोई गुजर जाये तो वो नहीं पूछते। इस तरह की लापरवाही से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।


