Gold Silver

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, रामदेव मंदिर के तोड़े ताले

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर कस्बे के रेलवे स्टेशन स्थित रामदेव मंदिर में अज्ञात चारों ने ताले तोड़कर चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पुजारी राकेश कुमार जोशी ने बताया कि गुरुवार को बाबा रामदेवजी की जयंती थी। मंदिर की पूजा करके सुबह साढ़े ग्यारह बजे मंदिर के ताला लगाकर घर चला गया। शाम को वापस चार बजे आया तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर में लगे चांदी के पांच छत्र व दो रेडियो सिस्टम और मंदिर में लगी लाइन सिस्टम सहित लडडू गोपाल की मूर्ति भी ले गए। इस संबंध में नापासर पुलिस को सूचना दी। हेड कांस्टेबल राजेश चौधरी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

Join Whatsapp 26