Gold Silver

चोरों ने विद्या की देवी के मंदिर को भी नहीं बख्शा, ताला तोडक़र हजारों रुपये व अन्य समान किया पार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस की गश्त को धत्त बताते हुए चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शहर में पिछले काफी दिनों से चोरों ने जमकर ताड़ंव मचाया है आये दिन शहर के प्रत्येक इलाके में बंद घरों को अपना निशान बनाते है। बीती रात्रि कोटगेट थाना क्षेत्र में चोरों ने नागरी भण्डार को निशाना बनाया है। नागरी भण्डार व्यवस्थापक नंद किशोर सोलंकी ने बताया कि वह कल रात्रि को मंदिर बंद कर निकलने के बाद सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी ने ताले टूटे देख इसकी सूचना दी। मंदिर के अंदर देखा तो सभी अलमारियों के ताले टूटे नजर आए। अलमारियों की सार संभाल की तो उसमें रखे 15 हजार रुपये, चांदी के छत्तर, पीतल की घंटी, मुकूट व पूजन सामग्री गायब मिले। इसकी सूचना कोटगेट थाने में देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआवना किया। व्यवस्थापक सोलंकी ने बताया कि नागरी भण्डार में चोरी की तीसरी वारदात है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन हरकत में नहीं आ रहा है।

Join Whatsapp 26