[t4b-ticker]

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, चांदी का छत्र व अन्य सामान किया पार

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, चांदी का छत्र व अन्य सामान किया पार
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के जसरासर में स्थित भगवती कुंड स्थित हनुमान जी मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर से भगवान बालाजी का चांदी का छत्र और ट्यूबवेल की केबल चुरा ले गए। बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।मंदिर के पुजारी किशन लाल तिवाडी ने बताया कि जब वे पूजा करने गए तो मंदिर का दरवाजा खुला मिला। उन्होंने देखा कि भगवान बालाजी के ऊपर लगा चांदी का छत्र गायब था। पुजारी ने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने रविवार को पहले मंदिर परिसर में बने ट्यूबवेल की केबल चुराई थी। इसके बाद सोमवार रात को वे दोबारा मंदिर में घुसे और चांदी का छत्र लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू कर दीहै। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी अपील की है।

Join Whatsapp