Gold Silver

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है हर दिन चोरी की वारदात को अंजा दे रहे है। अब तो भगवान को नहीं बख्श रहे है। चोरो ने रामपुरा बस्ती स्थित रामदेव मंदिर में चोरी की वारदात की। चोर यहां से चांदी के छत्र और दानपात्र से रुपए चुरा कर ले गए। इस संबंध में नयाशहर पुलिस मे लिखित शिकायत की गई है। लालगढ़ निवासी जगदीपसिंह जावा ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर 14 में स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव जी का मंदिर है। पुजारी शिवचरण सुबह छह बजे मंदिर पहुंचे तब ताले टूटे मिले। मंदिर के मुख्य द्वार व निज मंदिर का द्वार खुला था। पुजारी ने आस पास के लोगों को मौके पर बुलाया। पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

Join Whatsapp 26