चोरों ने लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बने मंदिर से पार की मूर्ति

चोरों ने लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बने मंदिर से पार की मूर्ति

बीकानेर। बीकानेर में चोरों ने चारों ओर कोहराम मचा रखा है। हालात यह है कि चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे। आज सुबह सुबह अज्ञात चोर ने तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा चुरा ली। घटना लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में स्थित नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर की है। सूचना के अनुसार पुजारी ने सुबह 5 बजे मंदिर खोला था, तब तक मूर्ति थी। 6 बजे देखा तो मूर्ति नहीं मिली। चोरी हुई प्रतिमा वीतराग भगवान शांतिनाथजी की है। महेंद्र बरडिय़ा के अनुसार धातु निर्मित यह प्रतिमा आठ आठ इंच लंबी व पांच इंच चौड़ी है। मंदिर से जुड़े लोगों को शक है कि दर्शन करने आए किसी व्यक्ति ने ही प्रतिमा चुराई हो। इस मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। संभावना है कि चोर को सीसीटीवी ना होने की जानकारी भी हो। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी मंदिर से प्रतिमा चोरी हो गई मौका मुआयना किया है आगे की जांच कर रहे है। प्रतिमा का भौतिक मूल्य अधिक नहीं है। मगर भगवान की प्रतिमा चुराना अपने आप में बड़ी वारदात है। लक्ष्मीनाथ परिसर में पचास से अधिक मंदिर है। अगर चोरों को सबक नहीं सिखाया गया तो उनके हौसले बुलंद होंगे और फिर किसी मंदिर की ओर बुरी नजर करेंगे। पुलिस को चाहिए कि वह मामले को गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश करें ताकि चोरी की कोई बड़ी वारदात ना हो।
पहले भी दानपात्रों को तोडक़र चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है लेकिन आज तक वो भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर है।
गश्त में लापरवाही
अगर देखा जाये तो रात्रि की गश्त 5 बजे चल जाती है लेकिन उसी समय दिन वाली गश्त के लिए एक पुलिसकर्मी को लगा रखा है जो सुबह से लेकर शाम तक अकेला गश्त करता है मजे की बात यह कि शुक्रवार को सुबह 5 के बाद किसी पुलिसकर्मी की डियूटी थी जो समय पर नहीं पहुंचा उसकी लापरवाही के कारण आज मंदिर से कोई अज्ञात जना मृर्ति पार कर ले गया।
मंदिर में देर रात्रि तक आमजन का आना जाना रहता है
अगर देखा जाये तो देर रात्रि तक आमजन का मंदिर परिसर में घूमते दिखाई देते है उनको रोकने वाला कोई नहीं है।
नहीं है सीसीटीवी कैमरे
बीकानेर का सबसे बड़ा मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर होने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है बेशकिमती धातुओं की मृर्तियां स्थापित है लेकिन देवस्थाना विभाग या मंदिर की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है पूरे मंदिर परिसर में कही पर भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे है पहले एक बार लगे थे लेकिन कुछ दिनों बाद ही कैमरे बंद हो गये वो पूरे परिसर में नहीं लक्ष्मीनाथ के निज मंदिर में लगे थे।
रात तक मंदिर का मुख्यद्वार खुला रहता है, वाहनों की अवैध पार्किग
अगर देखा जाये तो प्राय: सभी मंदिरों के मुख्य द्वारा रात के समय बंद हो जाते है जो सुबह खुलते है लेकिन लक्ष्मीनाथ मंदिर का मुख्य द्वारा पूरी रात खुला रहता है और आस पास के लोगों द्वारा अपनी कारों को इसी मंदिर परिसर में खड़ी करके जाते है। उन्होंने एक तरह से अवैध पार्किग स्थल बना रखा है रात्रि को कम से कम से 10 कारें खड़ी रहती है। अगर पुलिस चाहे तो अवैध पार्किग हटा सकती है लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ और ना ही रात्रि को मुख्य द्वार बंद हुआ। जिससे पूरी रात आमजन व असामाजिक तत्वों को आना जाना रहता है।
रात्रि गश्त में 8 से 10 पुलिसकर्मी व होमगार्ड की डियूटी लगती है लेकिन सुबह के समय बस एक ही पुलिसकर्मी के भरोसे पूरे मंदिर परिसर को छोड़ रखा है। क्या दिन में गश्त टीम की आवश्यकता नहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |