चोरों के हौसलें बुलंद, दिन दहाड़े खड़ी टैक्सी का गल्ला तोडक़र रुपये व मोबाइल पार कर ले गये

चोरों के हौसलें बुलंद, दिन दहाड़े खड़ी टैक्सी का गल्ला तोडक़र रुपये व मोबाइल पार कर ले गये

चोरों के हौसलें बुलंद, दिन दहाड़े खड़ी टैक्सी का गल्ला तोडक़र रुपये व मोबाइल पार कर ले गये

बीकानेर। शहर में पिछले काफी लंबे समय छीना छपटी व चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी इन घटनाओं पर अंकुुश नहीं लगाया जा रहा है।ताज़ा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र का है। परिवादी चौखूंटी निवासी कन्हैया लाल स्वामी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह टैक्सी चालक है और अपनी टैक्सी में सब्जी या अन्य सामान दुकानों गोदामो में सप्लाई करने का काम करता है। 10 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे टैक्सी में सामान पहुचाने जयनारायण व्यास कॉलोनी शिवबाड़ी रोड एचडीएफसी बैंक के सामने मुम्बई चाट मसाला पर गया था। वहां पर टैक्सी खड़ी कर अंदर दुकान में सामान देने गया। वापस आया तो देखा कि मेरी टैक्सी के गल्ले में रखा मोबाइल फ़ोन और उसने रखे 8000-10000 रुपये गायब थे। उक्त घटना का पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसमे तीन युवक मोटरसाइकल पर आते है और एक युवक टैक्सी के गल्ले से सामान निकालता दिखाई दे रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |