मंदिर से चोरों ने दानपेटियां के अंदर से नगदी साफ कर गये - Khulasa Online मंदिर से चोरों ने दानपेटियां के अंदर से नगदी साफ कर गये - Khulasa Online

मंदिर से चोरों ने दानपेटियां के अंदर से नगदी साफ कर गये

नागौर । जिले के पादू कलां थाना क्षेत्र में आच्छोजाई पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्द जानाजी मंदिर में सोमवार देर रात चोरों ने 5 दानपेटियों में राखी नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान चोरों ने मंदिर में ही सो रहे महाराज के सिराहने पड़े मोबाइल को भी नहीं छोड़ा और उसे भी चुरा लिया। इसके बाद मंदिर का मेन गेट खोल आराम से फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 5 बजे लगी जब महाराज नींद से जागे। मंदिर का मेन गेट खुला था और उनका मोबाइल सहित मंदिर की सभी 5 दानपेटियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को चोरी की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौकास्थल पर साक्ष्य जुटाए। जानाजी मंदिर की आस-पास के कई गांवो में जबरदस्त आस्था है और यहां कुष्ठ रोगियों का इलाज होता है। कऱीब 14 गांवों के द्वारा इसकी सार-संभाल की जाती है। मंदिर में चोरी के समाचार मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई है और लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और लोग पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ खुलासे की मांग कर रहे हैं।
मंदिर का मेन गेट अंदर से बंद था पर एक खेजड़ी का पेड़ मंदिर के अंदर लगे टिन शेड से लगता हुआ है। इसी खेजड़ी के सहारे चोर ऊपर चढ़े और टिन शेड के रास्ते मंदिर में कूदे। इसके बाद उन्होंने अंदर राखी भवन की 3 दानपेटियों व महाराज के सिराहने रखे मोबाइल को चुराया और मंदिर के मेन गेट खोल आराम से बाहर निकल गए। चोरों ने जाते-जाते मंदिर के बाहर समाधि स्थलों पर रखी 2 और दानपेटियों पर भी हाथ साफ़ कर लिया। चोरों ने सभी दानपेटियों में से नकदी चुरा खाली दानपेटियों को पहाड़ी पर इधर-उधर फेंक दीं।
साल में एक बार खुलती है दानपेटियां, लाखों में निकलती है नकदी
महाराज ने बताया कि इस मंदिर की सभी पेटियां साल में एक बार मेले के समय खोली जाती हैं और उस समय इन पेटियों में से लाखों की नकदी निकलती है। इस बार ये पेटियां दो महीने बाद खोली जानी थीं पर उससे पहले ही चोरी की वारदात हो गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26