
दुकान के शटर के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के मोबाइल पार कर ले गये, मौके पर खाली डिब्बे मिले





दुकान के शटर के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के मोबाइल पार कर ले गये, मौके पर खाली डिब्बे मिले
बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला के सहू मार्केट में स्थित मोबाइल मार्केट में एक दुकान से करीब 5 लाख के मोबाइल चोरी हो गए। दुकान के शटर के ताले तोडक़र चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
यहां भावना टेलीकॉम एंड रिपेयरिंग की दुकान में चोर करीब 5 लाख रुपए के महंगे 35 हैंडसेट चोरी कर ले गए और खाली डिब्बे वही छोड़ गए। दुकानदार सुबह पहुंचा तो शटर के ताले टूटे मिले।
दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस
दुकान मालिक प्रेमपाल सोखल की सूचना पर खाजूवाला थाने से एएसआई श्रवण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धारासिंह मीणा व हेड कॉन्स्टेबल खींयाराम घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
सुबह पहुंचा दुकानदार तो उड़े होश
दुकान मालिक प्रेमपाल सोखल ने रिपोर्ट दी कि देर रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। फिर सुबह जब वह दुकान खोलने के पहुंचे तो ताले टूटे मिले और दुकान का शटर नीचे था। इसके बाद दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था और नए मोबाइल के डिब्बे खाली कर चोर मोबाइल चोरी कर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए 2 संदिग्ध युवक
इधर दुकान के बाहर मोबाइल मार्केट में लगे सीसीटीवी के फुटेज में 2 संदिग्ध युवक बाइक पर नजर आ रहे हैं। चोरों ने पहले रेकी की, फिर मौका देखकर महंगे-महंगे मोबाइल डिब्बे खाली करने के बाद चोरी कर ले गए।
इधर खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने मोबाइल मार्केट के दुकानदारों को जल्द ही चोरों को पकडऩे का आश्वासन दिया है।

