
चोरों ने ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम




चोरों ने ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील में बीती रात अज्ञात चोरों ने वार्ड नंबर आठ में स्थित एक बंद घर को निशाना बनाया। परिवार में मृत्यु होने के कारण घर के सदस्य दूसरे घर गए हुए थे। सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे के ताले टूटे पड़े हैं और अंदर अलमारी का ताला भी टूटा मिला। वहीं कमरा पूरी तरह बिखरा हुआ था। घर के मालिक मनसा राम नाई ने बताया कि अलमारी से पांच हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान गायब मिला है। घटना की जानकारी पर टाइगर फोर्स टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्थिति का मौका मुआयना किया।




