
घर में घुसकर चोरों ने कीमत सामान सहित कपड़े तक पार कर ले गये






बीकानेर। क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस के हाथ खाली है। गत दिनों हुई बड़ी चोरियों में भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है और पीडि़त माल बरामद करवाने के लिए लगातार एसपी व आईजी कार्यालय तक के चक्कर लगा रहें है। आज कस्बे में घटित हुई एक ओर वारदात सामने आई है। दिनहाटा, पश्चिम बंगाल रहने वाले प्रवासी नागरिक 55 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र हुकमचंद सोमाणी शुक्रवार सुबह आड़सर बास माहेश्वरी भवन के पास स्थित अपने मकान में पहुंचे तो हक्के बक्के रह गए। उनके मकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला व घर में घुसे अज्ञात चोरों ने कमरों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ कर घर में रखे व चांदी व सोने के कुछ गहने चुरा लिए और साथ ही पुराने सिक्के, कागजात, महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्टील व पीतल के बर्तन, कपड़े भी चोरी कर लिए। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसका मकान काफी दिनों से बंद पड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को सौंप दी है।


