चोर भी ऐसे की एलईडी, इ्रन्वेटर चोरी कर ले गये

चोर भी ऐसे की एलईडी, इ्रन्वेटर चोरी कर ले गये

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोर कई प्रकार के तरह के होते है कुछ चोर कपड़ा चोरी करते है और कुछ सोना-चांद लेकन गंगाशहर थाना क्षेत्र में ऐसे चोरों के नाम सामने आये है जो घर में लगी एलईडी व इन्वेटर को ही पार कर ले गये। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरधनदास कोचर पुत्र स्व. संतोक चन्द्र कोचर निवासी भीनासर चित्रा आईस फैक्ट्ररी के आगे ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। गोरधन दास कोचर ने बताया कि मेरे चाचाजी मोहनलाल कोचर के घर से एक एलईडी 32 इंची, इन्वेटर चोरी हो गया जब हमने पता किया तो हमें पता चला कि हरीश पुत्र सत्यनारायण गहलोत, विक्रम पुत्र रामरतन माली, आसूराम पुत्र भीखाराम माली निवासी सुजानदेसर एवं कर्ण भाटी पुत्र मंगलचंद भाटी निवासी रानीसर बास ने मिलकर रात्रि के समय ताला तोडक़र उपरोक्त सामान चोर कर ले गये। जबकि मेरे चाचाजी मोहन लाल कोचर घड़सान में रहते है उनका व्यापार वहीं है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सउनि ईश्वर सिंह को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |