चोर को प्रॉडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, विभिन्न थानों में दर्ज है कई प्रकरण

चोर को प्रॉडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, विभिन्न थानों में दर्ज है कई प्रकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हदां पुलिस ने रात्रि में टावर कंपनी की साईट से बैटरी बैक सेल चोरी प्रकरण में प्रॉडक्शन वारंट पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 03 मार्च को मध्य रात्रि को भाणे का गांव इंडस टावर कंपनी की साईट पर साईट के शेल्टर रूम का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा साईट में लगे बैटरी बैंक के 24 सेल में से 17 सेल गाडी में डालकर चोरी कर ले गये थे । जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया । तकनीकी सहायता एवं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए गए। मात्र एक बोलेरो पिकअप का होना सामने आया। पुलिस द्वारा आसुचना का संकलन किया गया व एवं लगातार निगरानी रखी गई ।

12 मार्च की मध्य रात्रि को दौराने गश्त एक बोलेरो पिकअप बिना नम्बरी मिली जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का ईशारा किया गया। तो पुलिस गाडी कैम्पर में टक्कर मार कर गाडी को छोडकर आरोपी फरार हो गये। बिना नम्बरी बोलेरो पीकअप गाडी में 07 बैटरी सेल मिली। जो भी उसी टावर से चोरी हुए थे ।

थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के नेतृत्व मे टीमों का गठन कर गाडी मालिक सदाम खां को फलोदी जिला इलाका से दस्तयाब कर व अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में अनुसंधान कर आवश्यक जानकारी जुटा कर पूर्व में आरोपी केवलराम उर्फ कैलाश निवासी ननेऊ, फारुख पुत्र मोहम्मद सरीफ निवासी चैनपुरा, सदाम पुत्र हाजी खां निवासी चैनपुरा, रावलसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी नोसर को भी गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

प्रकरण में इसी क्रम में आगे के अनुसंधान के दौरान शेष आरोपी शहाबुदीन पुत्र हाजी खान निवासी चैनपुरा को उपकाराग्रह बालोतरा जिला बलोतरा से जरीये प्रोडेक्शिन वारंट जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पुर्व में जिला जोधपुर , फलोदी , बाडमेर के पुलिस थानों में टॉवर , बैटरी चोरी , तार चोरी व डीजल चोरी के कई प्रकरण दर्ज है।

Join Whatsapp 26