
चोर ने घर को बनाया निशाना, नकदी सहित कीमती समान किया पार






चोर ने घर को बनाया निशाना, नकदी सहित कीमती समान किया पार
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात छींपों का मौहल्ला की है। इस संबंध में सुनारों की बगेची के पास बागीनाडा निवासी मुरलीधर छींपा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घर से किसी अज्ञात चोरों ने एक डिजिटल कैमरा, दस हजार रुपए नकदी, चांदी के लक्ष्मी-गणेशजी के सिक्के, चांदी की पायजेब व बिच्छुड़ी व अन्य कोई छोटा-मोटा सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


