
बीकानेर में इस जगह सवारियां ले रहा था चालक, पीछे से टैक्सी ले भागा चोर




बीकानेर में इस जगह सवारियां ले रहा था चालक, पीछे से टैक्सी ले भागा चोर
बीकानेर। रेलवे स्टेशन रोड पर लालजी होटल के पास चालक सवारियों को लेने के लिए आवाज लगा रहा था। इस दौरान पीछे से अज्ञात शख्स टैक्सी चुरा ले गए। चालक ने कोटगेट पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मशक्कत कर टैक्सी लेकर भागे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। घड़सीसर में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे रहने वाले जगदीशचंद बिश्नोई ने कोटगेट थाना पुलिस को सूचना दी थी कि वह लालजी होटल के पास सवारियां मिलने का इंतजार कर रहा था। इस दौरान अज्ञात शख्स उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने टैक्सी लेकर भागे मुक्ताप्रसाद नगर निवासी हाल करणी इंडस्ट्रियल एरिया में ख्वाजा कॉलोनी निवासी देवीसिंह को नामजद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से चोरी की टैक्सी बरामद कर ली गई है। एसआई गौरव बोहरा, हेड कांस्टेबल हेतराम, गिरधारीदान, प्रवीण ने मशक्कत कर चोर को पकड़ा।




