
इस पान की दुकान पर चोर ने किया हाथ साफ, ताले तोडक़र वारदात को दिया अंजाम





इस पान की दुकान पर चोर ने किया हाथ साफ, ताले तोडक़र वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। बीकानेर के एक व्यापारी की दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। जहां चोरों ने दुकान के ताले तोडक़र सामान व नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़ बाजार स्थित रामदेव पान भंडार में हुई। इस संबंध में 45 नंबर कोठी के सामने पुलिस लाईन रोड़ निवासी ओमप्रकाश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बिड़ी-सिगरेट-गुटका आदि ही होलसेल की दुकान फड़ बाजार पाईंट पर रामदेव पान भंडार के नाम से है। जिसमें 27 जुलाई को सुबह करीब चार से पांच बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का ताला तोडक़र गोल्डफलेक सिगरेट के करीब 25-30 डंडा और गल्ले का ताला तोडक़र उसमें रखे करीब 50 से 60 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


