
चोर ने गोदाम में घुसकर तेल व नगदी सहित चेक बुक को किया पार







चोर ने गोदाम में घुसकर तेल व नगदी सहित चेक बुक को किया पार
बीकानेर । गंगाशहर थाना इलाके में स्थित एक गोदाम से तेल के टीन, रुपए व अन्य कागजात चुराने का मामला सामने आया है। पटेलनगर निवासी गोपालराम बिश्नोई ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी फर्म विष्णु ट्रेडिंग कंपनी का गोदाम व दुकान नोखा रोड विष्णु धर्मकांटा के पास है। रात को अज्ञात व्यक्ति दुकान से 10-15 हजार रुपए, चार चांदी के सिक्के, दो चेक बुक एवं गोदाम से आठ टीन तेल के चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

