
चोर बंद मकान के ताले तोडक़र ले गए तीन लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात






रतनगढ़। गांव सुलखणिया में चोर एक बंद मकान के ताले तोडक़र तीन लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना को लेकर गुरुवार को थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार नरेंद्र पुत्र ताराचंद जाट निवासी सुलखणिया ने रिपोर्ट दी कि वह जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है और उसका पूरा परिवार व्यापार के चलते दिल्ली रहता है। 10-12 दिनों से गांव के मकान में आना-जाना होता है। घर की बाहरी तौर से रखवाली मेघराज करता है। 30 मार्च को मेघराज ने उसे सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और चोरी हो गई है। उसने गांव में रहने वाले परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसने गांव आकर घर संभाला, तो पता चला कि कोई व्यक्ति मकान के ताले तोडक़र तीन लाख रुपए नकद सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व घरेलू सामान चोरी कर ले गए।


