[t4b-ticker]

शहर के कोटगेट थाना इलाके में एडवोकेट के ऑफिस के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम

शहर के कोटगेट थाना इलाके में एडवोकेट के ऑफिस के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। शहर में पिछले लंबे समय आये दिन चोरी की वारदात हो रही है। इसी क्रम कोटगेट थाना क्षेत्र के गंगाशहर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट गली में लक्ष्मी बिल्डिंग के पास एडवोकेट नन्दकिशोर गांधी के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर ताले तोड़ दिए और सामान चुरा ले गए। 64 वर्षीय नन्दकिशोर गांधी पुत्र भँवरलाल गांधी निवासी ट्रांसपोर्ट गली ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर की रात करीब 9 बजे वे रोजमरा की तरह अपना ऑफिस बंद कर घर चले गया था। अगले दिन 13 नवंबर की सुबह 10 बजे जब कोर्ट जाने से पहले ऑफिस पहुंचा तो पाया कि ऑफिस के ताले टूटे हुए थे और ऑफिस के भीतर से चोरी हो चुकी थी। पीडि़त ने बताया कि चोरी हुए सामान की पूरी सूची जल्द ही पुलिस को सौंप दी जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp