Gold Silver

खेत में बनी ढाणी में आग लगने से छप्पर जलकर हुआ राख

खेत में बनी ढाणी में आग लगने से छप्पर जलकर हुआ राख
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर व आडसर में आग लगने की घटनाएं सामने आई। मोमासर के वार्ड संया- 11 में एक घर में बने छप्पर में आग लग गई। तेज हवा के साथ कुछ पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इन्द्रराम भामू के घर रात करीब 10.20 बजे लगी आग से छप्पर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से घण्टे भर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे जेठाराम भामू व सुभाष कमलिया ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी। जेठाराम भामू ने बताया कि पशु बांधने के छप्पर में लगी आग की चपेट में आने से पास में रखा पशु चारा और बाड़ भी जलकर खाक हो गए। उधर, तेज अंधड़ के कारण गांव आड़सर की उत्तरादी रोही में किसान मामराज पुत्र कानाराम जाट की ढाणी में भी अचानक आग लग गई। शिवभगवान जोशी ने बताया कि आग से एक छपरा, बीज के लिए रखी 20 क्विंटल मूंगफली, सिंचाई के लिए रखे 25 पाइप व ट्रेक्टर के पीछे रखने वाला स्प्रे का ड्रम जलकर राख हो गया।

Join Whatsapp 26