
दिल्ली, मेरठ, जयपुर और उत्तराखंड के बदमाशों ने की थी बीकानेर में चोरी





दिल्ली, मेरठ, जयपुर और उत्तराखंड के बदमाशों ने की थी बीकानेर में चोरी
बीकानेर। करीब 23 दिन पहले बीकानेर से चोरी हुई थार गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूर्व पार्षद की इस गाड़ी के साथ ही पुलिस जयपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार चोरी करने के लिए बदमाश उत्तराखंड, मेरठ और दिल्ली से बीकानेर आए थे। जयपुर का एक युवक भी इस चोरी में शामिल था। पुलिस बाकी रहे बदमाशों को पकड़ने में जुटी है। सदर थाना पुलिस को पंचशती क्षेत्र से पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई के घर से चुराई गई थार गाड़ी बरामद हो गई है। पुलिस को नोएडा से यह गाड़ी मिली है। इस वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस चोरी की वारदात में तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। मेरठ के अहमद नगर के आस मोहम्मद, जयपुर के शंकर तेली,उतराखंड के वसीम व दिल्ली के धर्मेन्द्र ने वारदात को अंजाम दिया। इसमें से जयपुर के शंकर तेली को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आस मोहम्मद अन्तर्राज्जीय वाहन चोर का सरगना बताया जा रहा है। जो फरार है।

