शुदखोरों का शहर में आंतक, आये दिन शुदखोरों के कारण हो रही है सुसाइड

शुदखोरों का शहर में आंतक, आये दिन शुदखोरों के कारण हो रही है सुसाइड

बीकानेर। शहर बीकानेर जो हमेशा से ही शांत रहने वाला शहर माना जाता है मस्तमोलों का शहर है लेकिन पिछले कई सालों से देखने में आ रहा है शहर में नशे व सट्टे का कारोबार चरम पर पहुंच गया है और इनको बढ़ावा देने वाला काम करते है शुदखोर जो लोगों को मोटे ब्याज पर रुपये उधार देते है और जब वापस नहीं देते तो उनको उठाकर ले जाकर ट्रार्चर करते है। ऐसे ही शहर अलग अलग थानों की घटना सामने आई है सोमवार को भी शहर से एक युवक सुबह अचानक गायब हो गया। जब इधर-उधर पता किया तो जानकारी ऐसी मिली कि किसी ने उसे मोटे ब्याज पर रुपये उधार दिये थेे जो उसने समय रहते चुका दिये थे। लेकिन बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने उसे बार बार परेशान करते कि ब्याज बकाया है जबकि ऐसा कोई ब्याज बकाया नहीं है ऐसी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने शहर में इसका व्यवसाय बना रखा है जो सटोरियों व अन्य लोगों को पैसों की आवश्यकता होने पर उसको 10 से 25 रुपये सैकड़ा ब्याज पर रुपये देते है और बाद में रोजाना ब्याज के रुपये लेते है आदमी कुछ दिन तो देता है लेकिन बाद में नहीं देने पर शुदखोर उसको व उसके परिवार को तंग व परेशान करने लगते है जान से मारने की धमकी व उसकी बीवी बच्चों को उठा कर ले जाने तक धमकी देते है जिससे तंग आकर आदमी या तो घर छोडक़र चला जाता है या फिर मौत को गले लगा लेता है ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है। कुछ महिने पहले एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में भी आया था जहां एक युवक ने शुदखोरों से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया था।
डर के मारे पुलिस के पास नहीं जाते
शुदखोरों की शिकायत आज तक किसी ने भी पुलिस को नहीं कि क्योंकि जब पीडित युवक पुलिस के पास जाता है तो शुदखोर उसको जान से मारने की धमकी देता है और घर मौहल्ले में आकर गाली- गलौच करते रहते है। जबकि इस बारे में पुलिस को काफी हद तक पता होता है कि शहर के किस इलाके में कौन ब्याज का काम करता है लेकिन पुलिस बिना किसी शिकायत के कार्यवाही नहीं करती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |