शहर में ब्याज माफिया का आतंक, बदमाश बंदूक लेकर पहुंच रहे है घर पर परिवार के सामने धमकाते है

शहर में ब्याज माफिया का आतंक, बदमाश बंदूक लेकर पहुंच रहे है घर पर परिवार के सामने धमकाते है

बीकानेर पिछले काफी सालों से देखने में आ रहा है कि शहर में ब्याज माफियों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है शहर में कई ऐसे लोग है जो मोटे ब्याज पर लोगों को रुपए उधार देते है उसके बदले चैक या अन्य कागजात लेते है। मजे की बात है रुपए वापस देने के बाद भी कई बार बदमाशा प्रवृत्ति के लोग रुपए तो ले लेते है लेकिन उनके पास पड़े चैक या अन्य कागजात वापस नहीं देते है जिससे वे वापस रुपये मांगते है और रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने घर में महिलाओं व लड़कियों को बुरी तरह से धमकाया जाता है कई बार बदमाशों घर हथियार लेकर पहुंच जाते है और परिवार के सामने उनको धमकाते है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है जहां पर पुष्‍करणा स्‍टेडियम के पास रहने वाले परिवादी 42 वर्षीय लक्ष्‍मी चंद्र पुरोहित ने अपनी रिपोर्ट में नयाशहर थाना पुलिस को एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार परिवादी लक्ष्‍मीचंद्र पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे भाई ने आरोपियों से कुछ रुपए उधार लिए थे। जिसका पूरा भुगतान भी भाई द्वारा सबको कर दिया गया है। फिर भी आरोपी मेरे भाई से अधिक ब्‍याज लेना चाहते हैं। इस बीच आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे नाक में फेक्‍चर हो गया। इसके अलावा बंदूक दिखाकर धमकी दी की ब्याज दे नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगें। पुरोहित ने रविकांत जोशी पुत्र मांगीलाल जोशी निवासी दम्माणी चौक, अशोक कुमार नायक बीएसएफ मिल्ट्री एरिया, रामनिवास धारणिया जयनारायण व्यास कॉलोनी, सुनील धारणिया जयनारायण व्यास कॉलोनी, प्रकाश निर्मल मोदी पुत्र गोरीशंकर मोदी निवासी तेलीवाड़ा चौक, बजरंग मोदी पुत्र गोरीशंकर मोदी निवासी तेलीवाड़ा चौक श्रीमती शहनाज मोदी पत्नी बजरंग मोदी निवासी तेलीवाड़ा, सुधीर आचार्य मॉर्डन मार्केटअर्जुन कुमार डीआरएम ऑफिस के सामने, राजवीर सिंह जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |