
पारा पहुंचा 44 डिग्री के करीब, दोपहर में सड़कों पर पसरी सून, आने वाले दिनों में बढ़ेगी और परेशानी






बीकानेर। प्रदेश में गर्मी ने इस बार समय से पहले ही जोर पकड़ लिया है। बीकानेर में सोमवार को तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। जिसने पिछले कई वर्षों के अप्रैल महीने के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी महसूस की जा रही है, जिससे आमजन की परेशानी बढऩे लगी है। दोपहर में चली गर्म हवाओं ने लोगों को घर या दफ्तरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। आमतौर पर लोगों से भरी रहने वाली सड़कों पर दोपहर में सून पसरी हुई नजर आई। वहीं, शीतल पेय पदार्थ वाली दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई, जिसमें ज्यूस-सिकंजी की दुकानों पर लोगों की कतारे नजर आने लगी है। अचानक आई तेज गर्मी के कारण लोग बीमार भी पडऩे लगे है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह मौसम चुनौती बनता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। डॉक्टर्स भी इस गर्मी से बचने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि अचानक तेज हुई गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए दोपहर में दुपहिया वाहन पर निकलते समय पर मुंह पर कपड़ा बांधकर निकले। साथ में पानी की बोटल रखें। अधिक से अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें, ताकि शरीर में पानी की मात्रा कम न हो। गर्म व तरल पदार्थों से दूरी बनाये।


