
कोहरा व बूंदाबांदी से तापमान गिरा, अगले दो दिनों में भी होगी बारिश






बीकानेर. बीकानेर जिले में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बूंदाबांदी का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह से ही रू क-रूककर बारिश हो रही है। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अलसुबह से ही कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते वाहनचालकों को सुबह ही लाइटें चलाकर चलना पड़ा। कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके बाद बारिश शुरू हुई। शहर में कई जगह तो रूक-रूक कर बारिश हुई। कई जगह बारिश से सड़कों पर पानी भी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनवरी का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। ऐसे में कोहरे के साथ बारिश होने से लोगों की छूजणी छूड़ा दी है। बीते दो दिनों से लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। तेज सर्दी के चलते जगह-जगह लोग अलाव तपते नजर आ रहे है। तापमान में गिरावट के चलते दिन व शाम का तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।


