[t4b-ticker]

अतिक्रमण का मलबा हटाने गई टीम में शामिल होमगार्ड के साथ की धक्का मुक्की

बीकानेर। नगर निगम के होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। ऋषिराज ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेश पर एक टीम हनुमान हत्था में पूर्व में तोड़े गए अतिक्रमण का मलबा हटाने गई थी। इस दौरान कर्मचारी जसीबी मशीन से मलबा हटा रहे थे कि मिट्टी से नाली ब्लॉक हो गई। जिससे नाली का पानी एक घर में चला गया। इसको लेकर वहां एक बजरंग सिंह व कुछ महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उसके बाद निगम के कर्मचारियों ने फोन कर होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज को मौके पर बुलाया। जिस पर ऋषिराज मौके पर पहुंचे और समझाईश का प्रयास किया। ऋषिराज ने बताया कि वहां के लोगों ने शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ लिया और बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उसके बाद वहां से निगम पहुंचे और निगम आयुक्त को घटना के बारे में अवगत करवाया। इस पर निगम आयुक्त ने सीओ सदर से फोन वार्ता कर शिकायत दर्ज करने को कहा। ऋषिराज ने बजरंग सिंह व उसके पुत्र सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ पुलिस को परिवाद दिया है।

Join Whatsapp