
बीकानेर से जयपुर पहुंची टीम, अब तीस सितम्बर तक होंगे ट्रांसफर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेशभर में ग्रेड सेकेंड टीचर्स के ट्रांसफर के लिए शिक्षा निदेशालय की टीम बीकानेर से जयपुर पहुंच गई है। यह टीम जम्बो लिस्ट तैयार कर रही है, जिसके आधार पर प्रदेशभर के सरकारी स्कूल्स में फेरबदल हो सकता है। वैसे तो लिस्ट मंगलवार को ही जारी होनी थी लेकिन अब 30 सितम्बर तक तबादले करने की छूट मिलने से ये लिस्ट भी लम्बित हो गई है। उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि ट्रांसफर के लिए मिली छूट अब तीस सितम्बर होने के कारण लिस्ट भी बाद में जारी होगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |