Gold Silver

आरएमएससी जयपुर मुख्यालय की टीम ने देखी बीकानेर की दवा व्यवस्था

बीकानेर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर मुख्यालय के उच्च स्तरीय दल ने बीकानेर की दवा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। अपने दो दिवसीय भ्रमण में आरएमएससी के अधिकारी शिवदयाल बैरवा तथा राजेश कुमार ने जिला औषधि भंडार, मेडिकल कॉलेज औषधि भंडार, सैटेलाइट अस्पताल गंगा शहर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना की वस्तु स्थिति जानी। जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि दल द्वारा दवाइयों की उपलब्धता विशेष कर हीट वेव से जुड़ी दवाइयों की उपलब्धता, नियर एक्सपायरी दवाइयों की स्थिति, दवाइयों की शॉर्टेज या आधिक्य आदि बिंदुओं पर सभी संस्थानो की जांच की गई। उन्होंने अधिकांश बिंदुओं पर जिले का दवा प्रबंधन उत्तम बताया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने जानकारी दी कि बीकानेर जिले का ड्रग वेयर हाउस पूरे राज्य के लिए मॉडल ड्रग वेयरहाउस है। श्रेष्ठ प्रबंधन के चलते निशुल्क दवा योजना में बीकानेर जिला गत 36 माह से लगातार राज्य भर में पहले स्थान पर काबिज है।

Join Whatsapp 26