
टीचर ने बच्चे को इतना पीटा की फट गई नस, हुई मौत , टीचर गिरफ़्तार






जालोर में टीचर की पिटाई से शनिवार को एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। इससे पहले उदयपुर में करीब 25 दिन तक इलाज चला। घटना जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है। प्रारंभिक तौर में सामने आया है कि 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के स्टूडेंट इंद्र मेघवाल ने मटका छू लिया था। परिजनों का आरोप है कि इस पर स्कूल में तैनात टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई कि की उसकी मौत हो गई।
पिटाई के बाद बच्चे की तबीयत खराब होने लगी तो परिजन उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे। इस बीच शनिवार दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिटाई के दौरान बच्चे के कान की नस फट गई थी। मौत के बाद शनिवार शाम टीचर छैल सिंह को सायला थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


