टैक्सी के आगे पशु आने से टैक्सी ने खाया पलटा, महिला व बच्ची घायल

टैक्सी के आगे पशु आने से टैक्सी ने खाया पलटा, महिला व बच्ची घायल

बीकानेर। बीकानेर। पूरे शहर में जगह- जगह पर आवारा पशुओं का जमावाड़ा रहता है जिससे आये दिन कोई ना कोई उनकी चपेट में आकर घायल होता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम प्रशासन इन आवारा पशुओं को शहर से बाहर छोडऩे का काम नही कर रहा है। शहर के नयाशहर थाने के पास पशुओं के लिए सडक़ पर चारा डाला जाता है जिससे वहां पर गाय व गोधों की भीड़ एकत्रित हो जाते है जो सडक़ पर सरपट दौड़ते रहते है जिससे उनकी चपेट में वाहन चालक आते है। निगम प्रशासन ऐसे सडक़ पर पशुओं के लिए चारा डालने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है जिससे यह हादसे होते है। रविवार को भी ऐसे ही एक हादसे में शिकार हुई एक महिला व बच्ची बुरी तरह से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार काशनदी के बाहर बारहगुवाड़ पास रहने वाले चन्द्रशेखर छंगाणी की पत्नी वर्तिका उर्फ पिंकी व उनकी पुत्री लीलू छंगाणी किसी काम से टैक्सी में जा रहे थे तभी अचानक सामने से एक स्कूटी चालक पशु से बचता हुए टैक्सी के सामने आ गया जिससे टैक्सी चालक घबरा गया और टैक्सी अनियंत्रित होकर सडक़ पलटा खा गई। जिसमें सवार दो मां- बेटी के शरीर पर गंभीर चोटे आई जिनको तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां उनके पैर व अन्य जगहों पर फैक्चर बताया है। निगम प्रशासन को समय रहते ऐसे स्थानों पर प्रतिबंधित करना चाहिए जहां से आम लोगों को आना जाना हो। जिससे की कभी कोई अनहोनी ना हो। जानकारी में रहे कि घायल मां-बेटी वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी के पुत्री व दोहिती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |