
दवाई लेने आई विवाहिता को ले गया टैक्सी चालक, किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना इलाके में अपने गांव से दवाई लेने के लिए अपने पति के साथ टैक्सी में शेरुणा आने वाली एक 25 वर्षीय दलित विवाहिता को टैक्सी चालक जबरन अपने साथ ले गया एवं बंधक बना कर उसका शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने सोमवार को सेरूणा थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पीडि़ता अपने पति के साथ गत 19 दिसम्बर को अपने गांव से सेरूणा आ रही थी लेकिन टैक्सी चालक नारसीसर निवासी मालसिंह राजपूत ने उसके पति को धमका कर टैक्सी से नीचे उतार दिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया और बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने करीब 16 घंटे बाद उसे छोड़ दिया और अब आरोपी फोन कर उसे एवं उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला करेगें।


