[t4b-ticker]

जाट छात्रावास सागर रोड़ बीकानेर में तरड़ परिवार ने दिया एक कमरे के निर्माण का आर्थिक सहयोग

जाट छात्रावास सागर रोड़ बीकानेर में तरड़ परिवार ने दिया एक कमरे के निर्माण का आर्थिक सहयोग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तरड़ मैरिज पार्टी जसरासर में चौधरी रघुनाथराम तरड़ पुत्र श्रीराम तरड़ के परिवारजन हजारीराम तरड़,मामराज तरड़,लेखराम तरड़,श्रीकिशन तरड़,सत्यनारायण तरड़,गौरीशंकर तरड़,शंकरलाल तरड़,ओमप्रकाश तरड़(अध्यापक),सुभाष तरड़,सुरजाराम तरड़(अध्यापक)पड़ाल बास, जसरासर द्वारा जाट छात्रावास बीकानेर की न्यू पांच मंजिला बिल्डिंग में कमरा निर्माण हेतु ₹3.51 लाख सुपुर्द किए।
इस पावन अवसर पर नथाराम तरड़ पुत्र स्व.चौधरी दानाराम तरड़,रामनिवास तरड़,मनोहर सियाग,प्रभुराम डूडी,अमराराम डूडी,भीखाराम सांगवा,भोमराज गाट,रूघाराम गोदारा,भागीरथ जाखड़,नथाराम तरड़,परमाराम कूकना,मांगीलाल कसवां,नारायण कसवां,रामचंद्र जाखड़,हंसराज जाखड़,गिरधारी गोदारा,सुखराम बाना,रामचंद्र सहू,तोलाराम सियाग,लक्ष्मण गोदारा सहित तरड़ परिवार जसरासर एवं उनके रिश्तेदारों ने भामाशाह तरड़ परिवार का आभार प्रकट किया तथा जाट छात्रावास पुनर्निर्माण समिति एवं समाज तरड़ परिवार जसरासर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए इस अतुल्य योगदान के लिए आभारी रहेगा।

Join Whatsapp