
महिला से तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिये






बीकानेर। दूनिया 21वीं सदी में चल रही है लेकिन कुछ लोग आज भी अंधवश्विास में जी रहा है। इसी चक्कर में आकर लोग लाखों रुपये खराब कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सदर थाने से सामने आया है कि जहां ा सदर थाना इलाके में रहने वालीे एक महिला ने एक युवक पर मामला दर्ज करवाता हुए बताया कि रामाकांत शास्त्री नामक युवक ने मेरी बच्ची की बीमारी ठीक करने के नाम पर 32000 हजार रुपये ठग लिये। महिला ने बताया कि रामकांत उसकी बच्ची की बीमारी शर्तिया ठीक करने का कहकर झाडफ़ंूक तथा अपनी तंत्रमंत्र परिवादिया की बच्ची की बीमारी ठीक करने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच नरेन्द्र सिंह सउनि को दी गई है।


