[t4b-ticker]

टैंकर अण्डर ब्रिज से पहले लगी लोहे की गाटर से टकराया

टैंकर अण्डर ब्रिज से पहले लगी लोहे की गाटर से टकराया
बीकानेर।
कोटगेट थाना इलाके में स्थित रानीबाजार चौराहे से आगे बने रेलवे अण्डर ब्रिज के पास एक टैकर चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए टैकर को टकरा दिया। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र अमीलाल हैड कांनि ने प्रकाशचन्द्र पुत्र फुलचंद पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी प्रकाशचंद ने अपने टैकर को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए मानव जीवन के खतरे में डालते हुए अपने वाहन को अण्डर ब्रिज से पहले लगी लोहे की गटर में अपने वाहन को टैकर मारी जिससे टैंकर के आगे का कैबिन गाटर के नीचे घुस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रवीण हैडकानि को दी गई है।

Join Whatsapp