
बीकानेर में लगातार बढ़ रहे संगठित अपराध को लेकर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाये




बीकानेर में लगातार बढ़ रहे संगठित अपराध को लेकर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाये
बीकानेर। बीकानेर शहर में संगठित अपराध लगतार बढ़ रहा है जिससे पूरे शहर में अशां िका माहौल बना हुआ है। इस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली जिसमें सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी तरह का अपराध होना नहीं चाहिए इसके लिए गश्त व मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाये। संगठित अपराध करने वालों पर सख्ती से पेश आये। इस दौरान संगठित अपराध और उसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही पर जोर दिया गया। गैंगस्टर और उससे जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे डालने, फरार अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए कहा गया। हार्डकोर गैंगस्टर की संपत्तियां जब्त करने, प्रभावी गश्त करने, सडक़ हादसे रोकने के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी, सीओ और सभी पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद थे।




