Gold Silver

अचानक बीकानेर मिष्ठान भंडार पर हुई कार्यवाही से मची खलबली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर हो चाहे गांव। हर कहीं मिलावटी व बदबूदार सामान बेचा जा रहा है। बीमारियां बांटी जा रही है। मिलावटखौरों के हौंसले बुलंद है। इन पर कभी-कबार कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाती है। आज श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में खाद्यय निरीक्षक द्वारा कार्यवाही की गई। बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारियों ने 3 दुकानों से सैंपल लिए है। यह कार्रवाई की गयी है। जहां पर मुख्य बाजार में खाद्यय निरीक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता ने शिकायतों के बाद आज कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी मिष्ठान भंडार,बीकानेर मिष्ठान भंडार व एक किराणे की दुकानों से सैंपल लिए है। जिनको जांच में लैबोरेट्री भेजा जाएगा। कार्रवाई से एकबारगी दुकानादारों में खलबली मची गयी।

Join Whatsapp 26