[t4b-ticker]

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपखंड अधिकारी ने दो बूंद पिलाकर की

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपखंड अधिकारी ने दो बूंद पिलाकर की

खुलासा न्यूज़ ,लुणकनसर। लूणकरणसर के राजकीय चिकित्सालय में रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई।लूणकरणसर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विजेंद्र मांजू, अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी में नौनिहालों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पोलियो दवा पिलाकर अभियान आरंभ हुआ। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने अभिभावकों को पोलियो से बचाव के प्रति जागरूक किया।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा पहले दिन बुथ पर दवाई पिलाई जाएगीऔर 2 दिन कस्बे में घर-घर टीम भेजकर कोई भी बच्चा छूटे नहीं ।

Join Whatsapp