Gold Silver

विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया, यह दे दी चेतावनी, देखें वीडियों…

बीकानेर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे एनएच-11 पर पिच बनाकर क्रिकेट खेलेंगे और वहीं पर अस्थाई स्कूल लगाकर पढ़ाई करेंगे। दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर के विद्यार्थी दो शिक्षकों पर कार्रवाई कर कक्षा 11वीं का परिणाम जांच पड़ताल कर दुबारा जारी करने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से हड़ताल पर है। गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर पहुंचकर विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अपनी मांगे रखी और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो बड़ा अंदोलन किया जाएगा। दरअसलए स्कूल के विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल के दो शिक्षकों की वजह से 11वीं कक्षा के कई छात्र.छात्राएं फैल हो गई। ऐसे में उन दोनों शिक्षकों पर कार्यवाही की जाकर कक्षा 11वीं का परिणाम दुबारा जारी किया जाए।

Join Whatsapp 26