Gold Silver

छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी कर बहिष्कार किया, शिक्षकों पर लगा ये आरोप

बीकानेर. नापासर के निकटवर्ती गांव नौरंगदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अध्यापकों के विरुद्ध छात्र छात्राओं द्वारा आज पांचवे दिन मंगलवार को धरना भी जारी रहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर बहिष्कार किया। दो अध्यापकों पर अमर्यादित भाषा एवं भेदभावपूर्ण नंबर देने का आरोप लगा है। स्कूल के छात्र-छात्रा करीब पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। छात्र छात्राओं की मांग हैं की जब तक इन दोनों व्याख्याता अध्यापक, अध्यापिका को यहां से एपीओ नहीं किया जाता या इनका ट्रांसफर नहीं कर दिया जाता एवं इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही नही की जाती तब तक हम कक्षा के अंदर नहीं जाएंगे। दोनों व्याख्याता अध्यापक, अध्यापिका पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कक्षा 11 के 40 विद्यार्थियों को फेल कर दिया तथा कक्षा 12 के सत्रांक भी बहुत कम भेजे हैं, इसके अलावा भी छात्र व छात्राओं को अपशब्दों का इस्तेमाल करतेे रहते हैं। छात्रों ने बताया कि कक्षा 11 व 12 के करीब 120 छात्र छात्राओं ने शुक्रवार और शनिवार को स्कूल को ताला लगाया था और शनिवार को विद्यार्थियों से सीबीईओ की समझाइश के बाद ताला खोल दिया गया। सोमवार को कक्षा 11कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में कक्षा का बहिष्कार किया हैं एवं अन्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया।

Join Whatsapp 26