छात्र ने स्कूल ग्रुप में कर दिया था मैसेज, गुरुजी को आया गुस्सा पीटा इतना की छात्र ने लगा फांसी

छात्र ने स्कूल ग्रुप में कर दिया था मैसेज, गुरुजी को आया गुस्सा पीटा इतना की छात्र ने लगा फांसी

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव में बनी एक सरकारी स्कूल के अध्यापक ने एक छात्र को इतना पीटा की उसने अपमानित होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार एक छात्रा ने सरकारी स्कूल के व्हाट्सएप गु्रप में कुछ मैसेज कर दिया जिससे अध्यापक बुरी से गुस्सा हो गया जिसस कारण दो अध्यापकों ने मिलकर छात्र को पीटा और पुलिस कार्यवाही धमकी दी जिससे छात्र डर गया और उसने अपने चाचा के खेत में जाकर आत्महत्या कर ली। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मिंगसरिया में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के स्टूडेंट की स्कूल में पिटाई की गई। गोपी नाई धर्मास राउमावि में 11वी में पढ़ता था। उसने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ मैसेज कर दिए थे और इससे नाराज होकर स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र ने 23 सितंबर को उसकी पिटाई की। स्कूल में उससे एक माफी का प्रार्थना पत्र भी लिखवाया गया था। इस पिटाई के बाद उसे राजकीय सैकंडरी स्कूल मिंग्सरिया बुलाया गया। यहां के टीचर अजय कुमार कांटीवाल ने भी उसकी पिटाई कर डाली। अध्यापको ने उसे पुलिस केस ओर परिवार को बताने के बारे में धमकी दी। इससे आहत होकर गुरुवार को वह घर आया और बैग रख कर घर से निकल गया। बाद में परिजनों को पता चला कि उसने अपने चाचा के खेत मे जाकर रोहिड़े के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। शुक्रवारको संबंध में मृतक बालक के चाचा शिवरतन नाई ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |