फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर धरना 28वें दिन भी जारी - Khulasa Online

फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर धरना 28वें दिन भी जारी

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 28 वे दिन भी धरना जारी रहा आज 14 वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही जिसमें भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ व रामकिशन जी गावडिया अनशनरत रहे , रेलवे संघर्ष समिति के संरक्षक श्याम सुंदर जी आर्य ने बताया कि कल समिति की बैठक करके आगामी निर्णय लेंगे , आज गणमान्य पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत हेमनाथ जी जाखड़ कन्हैया लाल जी सियाग धर्मा राम कूकना विवेक माचरा नंदू सिंह राजपुरोहित मांगीलाल राजपुरोहित सरपंच प्रतिनिधि पवन शर्मा मांगीलाल जी बिश्नोई भगीरथ बाना उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26