
ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले दसवें दिन भी धरना जारी






बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज दसवें दिन भी धरना जारी रहा कल महापंचायत बुलाई गई है सब ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कल महापंचायत में सब का उद्बोधन होगा उसके बाद यहां से पैदल मार्च करके उपखंड कार्यालय श्री डूंगरगढ़ तक जाएंगे अगर कल कोई अधिकारी वार्ता करने के लिए आते हैं और वार्ता सार्थक रहती है तो बहुत ही अच्छी बात हैं और हम सबको धन्यवाद देंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे रणनीति बदलेंगे , रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज हमारे श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र का हक है और हम इसे लेकर रहेंगे अगर इसके लिए हमें भूख हड़ताल करनी पड़ी तो भी करेंगे गिरफ्तारियां देनी पड़ी तो भी देंगे सड़क मार्ग रोकना पड़ा तो भी रोकेंगे हमारे हक के लिए हम लड़ने और सरकार की कोई भी तानाशाही सहन करने के लिए तैयार है सभा में मुख्य लोग समिति के संरक्षक श्यामसुंदर आर्य समिति के प्रवक्ता तोलाराम जाखड़ , धर्माराम कुकणा रामकिशन गावड़िया विवेक माचरा मास्टर प्रभुराम बाना पूनमचंद नैन श्यामसुंदर पारीक रतन सिंह हेमनाथ जाखड़ भंवरलाल बाना श्रवनराम भांभू
वह सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे


