
धरना 64वां दिन भरी जारी, तोलाराम के नेतृत्व में मिले केन्द्रिय मंत्री मेघवाल से





बीकानेर। धरने का 64 वां दिन दुलचासर सांवतसर रेलवे स्टेशन कटानी मार्ग भारतीय किसान संघ के तोलाराम जी जाखड़ के सानिध्य में माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल से सांसद सेवा केंद्र में मुलाकात की माननीय केंद्रीय मंत्री ने सांवतसर दुलचासर कटानी मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज के संबंध में राज्य सरकार से प्रस्ताव बनवाकर सी आर आई एफ एनएच पी. पी. पी. सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जयपुर को भिजवाकर माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से वित जारी करवाने की मांग को लेकर मिले जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी ने अति शीघ्र इस मांग को स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में प्रेमाराम महिया पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सोनी , बाबूलाल जी जाजड़ा ,छैलू सिंह जी कुशाल सिंह जी मौजूद रहे

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



