Gold Silver

रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज की मांग को लेकर आज 19 वें दिन भी धरना जारी रहा

 

बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज की मांग को लेकर आज 19 वें दिन भी धरना जारी रहा क्रमिक भूख हड़ताल के पांचवें दिन इसी कड़ी में आज श्याम महर्षि एवं भंवरलाल भोजक भूख हड़ताल पर रहे श्याम महर्षि जिनकी उम्र 81 वर्ष है लेकिन उन्होंने बताया कि यह जनहित का मुद्दा है और श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के जनमानस के लिए अति आवश्यक है इसमें आगे भी सामूहिक भूख हड़ताल करने की अगर जरूरत पड़ी तो हम तैयार हैं समिति के संयोजक कन्हैया लाल सियाग ने भी कहा अगर राजस्थान राज्य सरकार हमारे रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज को इस बजट में नहीं लेती है तो मैं कभी भी आमरण अनशन पर बैठ सकता हूं आज गणमान्य व्यक्ति जो उपस्थित रहे संरक्षक श्यामसुंदर आर्य कन्हैया लाल सियाग भारतीय संघ के तोलाराम जाखड़ विधायक गिरधारी लाल महिया पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिन्टाला पूर्व प्रधान भागु राम सहू जीएसएस अध्यक्ष मोडुराम तरड बसपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष मालाराम कांग्रेस सेवा दल के विमल भाटी पूर्व भाजपा के श्याम सारस्वत पूनमचंद नैन विवेक माचरा एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे

Join Whatsapp 26