
आंधी तूफान ने बिजली विभाग को हुआ भारी नुकसान, लाइनों व ट्रांसफामर्स उखड़े






आंधी तूफान ने बिजली विभाग को हुआ भारी नुकसान, लाइनों व ट्रांसफामर्स उखड़े
बीकानेर। संभाग में एक दिन पहले आई आंधी और तूफानी बारिश से बिजली आपूर्ति लाइनों और ट्रांसफामर्स को भारी नुकसान पहुंचा है। संभाग में हुए नुकसान की रिपोर्ट शुक्रवार को जोधुपर डिस्कॉम के संभागीय कार्यालय में पहुंच गई।
डिस्कॉम के संभाग सर्किल के चारों जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में अंधड़ से 4660 बिजली पोल के पोल और ट्रांसफार्मर डीपी आदि गिरने सामने आए है। बिजली की सैकड़ों किलोमीटर लम्बी लाइनों को नुकसान पहुंचा है। क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शतप्रतिशत सुचारू करने में तीन दिन का समय लगेगा। सबसे ज्यादा नुकसान श्रीगंगानगर जिले में होना सामने आया है। बीकानेर जिले के पूर्वी हिस्से में ही अंधड़ का ज्यादा असर रहा। ऐसे में सबसे कम नुकसान बीकानेर जिले में हुआ है।
बिजली सुचारू करने के प्रयास जारी
आंधी से चारों जिलों में खंभे गिरने से नुकसान हुआ है। नुकसान का सर्वे करवा कर लाइनें दुरुस्त करने कार्य शुरू कर दिया है। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। ज्यादा नुकसान वाले क्षेत्रों में दो-तीन दिन में बिजली आपूर्ति सुचारू की पाएगी।
एनके जोशी, संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम


